कोराजन और फटेरा कौन सा डालें [Fmc, Dupont, Price, अंतर] | Coragen Vs Fatera Insecticide Uses Hindi

0
1260

Coragen Vs Fatera Insecticide Uses Hindi Fmc Dupont Price अंतर, कोराजन कीटनाशक का उपयोग korajan कीमत 1 liter 150ml के नुकसान, 10ml 250ml माहिती फायदे technical name, 4 kg fertilizer chemical pesticide असली फटेरा की पहचान

आजकल कृषि में उपयोग होने वाली दवाई में सबसे ज्यादा FMC कंपनी द्वारा निर्मित कोराजन और फटेरा का उपयोग किया जाता है।

और इसका उपयोग लगभग ज्यादातर फसलों में की जाती है और इसका सबसे अच्छा रिजल्ट धान और गन्ने की फसल में देखने को मिलता है।

coragen और ferterra दोनों एक Systemic insecticide है जिसका Technical Name एक ही होता है ।

लेकिन korajan का Chemical Formulation SC फॉर्म में होता है जो सफेद रंग की गाढ़े रूप में बाजार में उपलब्ध है जिसको 60ml प्रति एकड़ के हिसाब से उपयोग करने की सलाह दी जाती है । 

उसी के साथ फटेरा दानेदार फॉर्म में बाजार में उपलब्ध है जिसको प्रति एकड़ 4kg के हिसाब से उपयोग करने की सलाह दी जाती है।

तो चलिए अब डिटेल में जानने का प्रयास करते हैं कि कोराजन और फटेरा में क्या अंतर देखने को मिलता है।

कोराजन कीटनाशक का उपयोग (coragen Insecticide Uses Hindi)

korajan एक Systemic Insecticide में से एक है मतलब इसका फसलों में लंबे समय तक असर रहता है जिसके कारण एक बार पौधों में डालने के बाद लंबे समय तक फसलों को कीड़ों से बचाया जा सकता है।

कोराजन कीटनाशक का उपयोग सभी प्रकार के  इल्ली, तना छेदक, फली छेदक और विभिन्न प्रकार के कीटों को नियंत्रित करने के लिए uses किया जाता है।

coragen insecticide का प्रयोग सभी तरह की कीटनाशक, फफूंदनाशक दवाई के साथ मिक्स करके उपयोग किया जा सकता है।

उसी के साथ फटेरा कीटनाशक दानेदार फॉर्म में बाजार में उपलब्ध है जिसका उपयोग धान, गेहूं, ज्वार, बाजरा, गन्ना, हल्दी, मक्का, सोयाबीन, कपास और विभिन्न प्रकार की सब्जियों में उपयोग किया जा सकता है जिसका पौधों में लंबे समय तक असर रहता है जिसके कारण फसल को कीट से बचाया जा सकता है।

कोराजन और फटेरा में अंतर (Coragen Vs Fatera Insecticide Uses Hindi)

CoragenFerterra
Technical Name- Chlorantraniliprole 18.5 % w/wTechnical Name- Chlorantraniliprole 0.4% GR
Chemical Formulation SC फॉर्म में आता है जो सफेद गाढ़े रंग का होता है।फटेरा दानेदार GR फॉर्म में बाजार में उपलब्ध होता है।

कोराजन और फटेरा दोनों एक Systemic Insecticide है इसका मतलब यह पौधों के सिस्टम में जाकर कार्य करता है और जिसका असर लंबे समय तक देखने को मिलता है ।

कोराजन का उपयोग फसलों में स्प्रे के माध्यम से किया जाता है तभी इसका सही रिजल्ट देखने को मिलता है । फटेरा का उपयोग छिड़काव के माध्यम से या खाद में मिक्स करके उपयोग किया जाता है।

Korajan का upyog प्रति एकड़ के हिसाब से 60ml उपयोग करने की सलाह दी जाती है।

fmc fatera एक दानेदार फॉर्म है इसी कारण इसको प्रति एकड़ 4 kg की मात्रा उपयोग करने की सलाह दी जाती है।

फलों और सब्जियों में कोराजन के प्रयोग से इसका प्रभाव पौधों पर लंबे समय तक देखा जाता है और कंपनी का कहना है कि 45 दिनों तक इसका असर रहता है।

fatera का उपयोग करने पर पौधों में इसका प्रभाव कंपनी के हिसाब से 45 दिनों तक रहता है लेकिन अगर हम इसकी असलियत बताएं तो इसका असर पौधों में मात्र 15 से 20 दिनों तक ही रहता है।

कोराजन बाजार में 10ml, 30ml, 60ml, 150ml, 500 ml में उपलब्ध है, फटेरा बाजार में 1 एकड़ के हिसाब से उपलब्ध करवाया गया है इसी कारण यह सिर्फ 4 KG के पैकेट में बाजार में उपलब्ध है।

korajan insecticide का प्रयोग हम सभी तरह के टॉनिक, कीटनाशक, फफूंदनाशक, के साथ मिक्स करके छिड़काव कर सकते हैं।

उसी के साथ फटेरा का उपयोग हम सिर्फ अकेला dupont fatera या फिर खाद के साथ मिक्स करके छिड़काव कर सकते हैं।

कोराजन कीटनाशक का सबसे अच्छा रिजल्ट सब्जियों में देखने को मिलता है, उसी के साथ fatera fertilizer का सबसे अच्छा रिजल्ट गन्ने की फसल में देखने को मिलता है और इसी में इसका सबसे प्रभावी रिजल्ट देखने को मिलता है।

Conclusion

तो दोस्तों इस तरह से कोराजन और फटेरा में अंतर देखा जाता है और यह लगभग सभी तरह की फसलों में उपयोग किया जा सकता है।

लेकिन बाजार में यह सबसे ज्यादा उपयोग होने वाले कीटनाशक में से एक है इसी कारण इसके डुप्लीकेट प्रोडक्ट भी मार्केट में उपलब्ध होने लगे हैं जिसका सही पहचान कर पाना सामान्य व्यक्ति के लिए मुश्किल होती है।

इसीलिए सही कोराजन और फटेरा की पहचान करना हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है तभी हमें इसका सही रिजल्ट देखने को मिलता है ।

और अगर आपको इसकी पहचान करने की जानकारी नहीं है तो आप इसी वेबसाइट में coragen and fatera pesticide कीअलग- अलग डिटेल मे दी गयी जानकारी पढ़ सकते है जिससे आपको और अच्छे से समझने मे आसानी होगी। fatera pesticide      

FAQ

Q. कोराजन का असर कितने दिन तक रहता है?

Ans. कोराजन का असर 15 से 20 दिनों तक रहती है।

Q. कोराजन कीटनाशक कौन बनाता है?

Ans. कोराजन कीटनाशक FMC कंपनी बनती है।

Other Post:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here