About Website
दोस्तों हमारे वेबसाइट FarmDunia.com मे आपका स्वागत है इस Website मे आपको खेती से संबंधित नई नई जानकारी पढ़ने और सीखने को मिलेगी।
इसमें आपको ऑर्गेनिक फार्मिंग (जैविक खेती), भारत की जुगाड़ टेक्नोलॉजी ट्रैक्टर की जानकारी और बहुत सारे कृषि मशीनरी, पशु पालन, मछली पालन, मुर्गी पालन इन सबकी जानकारी फार्मदुनिया मे जानने को मिलेगी।
Our Website Farm Dunia Is Provide Artical Related This Topics:
Agricultural Machinery |
Tractor |
Jugaad Technology |
Poultry Farming (Murgipalan) |
Animal Husbandry (Pashupalan) |
Organic Farming |
Agriculture Fact Knowlege |
And Many More Agriculture Related |
हमारे वेबसाइट में Successful Kisan या Business Man की करियर और उनके Struggle की कहानी भी पढ़ने को मिलेगा।
About Me
मेरा नाम हिमांशु साहू है और मैं दुर्ग, छत्तीसगढ़ के पास एक छोटे से गांव का रहने वाला हूँ और मैंने अपनी पढ़ाई Bsc.(Agriculture).(Hons) Graduation की पढ़ाई लुधियाना, पंजाब से पूरा किया है।
मैं अपने कॉलेज के पढ़ाई के साथ साथ बहुत कुछ सीखने में समय लगाया जिसके चलते 4 से 5 साल में मैंने बहुत सारी जानकारी सीख लिया और अभी भी सीख ही रहा हूँ।
मुझे शुरू से ही कुछ न कुछ सीखने का शौक रहा है जो कि अभी भी जारी है इसके लिए मैंने बहुत सारे पुस्तक, यूट्यूब वीडियो या सेमिनार Attend करना या यूं कहें तो Google ये सारे मेरे सीखने के स्रोत है।
मैंने 2018 मे खेती से संबन्धित जानकारी देने के लिए एक Youtube Channel “Farming Support” बनाया था जो अभी भी चल रहा है। वहाँ मै जानकारी शेयर करते रहता हूँ शायद आप उस चैनल के बारे मे जानते भी होंगे।
लेकिन मैंने कुछ वर्षो मे ये एहसास किया है की हमारे ऐसे बहुत से किसान भाई है जिसको पढ़ना पसंद है इसी कारण मैंने 2020 मे Website FarmDunia.com बनाया जिससे आपको नई नई जानकारी सीखने को मिल सके।
मुझे पहले से ही खेती से लगाव रहा है और मै एक अच्छे खासे किसान परिवार से भी Belong करता हूँ और मैंने अपनी पढ़ाई भी खेती-बाड़ी [Bsc.(Agriculture).(Hons)] से किया है।
इस Website को मैंने 2020 में शुरू किया और बहुत रोचक बात यह है कि वेबसाइट बनाने का idea भी मुझे Youtube Video बनाने से ही आया है ।
इस वेबसाइट मे हम लगातार आपके लिए जानकारी शेयर करते रहे इसके लिए आप भी हमारी मदद करे अगर आपको जानकरी अच्छी लगती है तो जरूर Comment करे और आपके सबसे अच्छे मित्र जिसको जानकारी की जरूरत हो सकती है उसके साथ जरूर शेयर करे । और हो सके तो Notification जरूर On करके रखे। क्योकि जब भी हम नया पोस्ट शेयर करें तो आप तक पहुँच सके।
जिससे हमें अपनी मेहनत का पता चल पाता है और आपके सपोर्ट से ही हमारा हौसला बढ़ता है जिसके चलते हम और अच्छी जानकारी लाने की कोशिश और अधिक से अधिक रिसर्च करते है।
Youtube | https://youtube.com/c/FarmingSupport |
https://www.facebook.com/FarmingSupport/ |