अच्छा सबमर्सिबल पंप का चयन [Best, Home, Buying, Price] | Submersible Pump Buying Guide Best Water Hindi

0
2114

Submersible Pump Buying Guide Best Home Buying अच्छा समरसेबल पंप selection choose house home, बेस्ट सबमर्सिबल कीमत summer sevil water motor borewell बोरिंग, crompton cri kirloskar texmo pluga company india top 10 samar civil टेक्समो मोटर प्राइस 1 hp

सबमर्सिबल पंप एक ऐसा वाटर पंप है जिसका उपयोग बहुत से छेत्र में होने लगा है जैसे एग्रीकल्चर क्षेत्र, इंडस्ट्रियल, कमर्शियल इसके अलावा घरों में भी समरसेबल पंप का उपयोग किया जाता है ।

submersible pump सभी पंपों में सबसे अच्छी और बेहतर लाइफ वाली होती है जिसके कारण बहुत से मोटर कई वर्षों तक खराब नहीं होता ।

आजकल लगातार पानी की कमी होने लगी है जिसके कारण जमीन में पानी बहुत गहराई तक चला गया है और इसके लिए सबसे अच्छा पानी को ऊपर तक लाने के लिए समर्सिबल पंप होता है।

हम जब भी सबमर्सिबल पंप खरीदने जाते हैं तो हमें बहुत से छोटी मोटी बातों को ध्यान में रखना जरूरी होता है।

जिसे हम नजरअंदाज कर देते हैं और आगे चलकर परेशानी भी आने लगती है और कई बार तो हम दुकान वालों की बातों में ही आ जाते हैं।

और वह जैसा कहते हैं हम वैसी ही समरसेबल पंप खरीद ले आते हैं लेकिन हम आपको यहां कुछ सामान्य बातों के बारे में रूबरू करवाएंगे जिससे आप एक बेस्ट समर्सिबल पंप खरीद सकेंगे।

अच्छा सबमर्सिबल पंप खरीदी में ध्यान देने वाली बातें (submersible pump buying selection how to choose)

समर्सिबल पंप की जरूरत (submersible pump borewell uses upyog)

samarsebal pump खरीदी में सबसे पहली और अहम बात होती है कि हमारी जरूरत क्या है, किस काम के लिए हम summer sevil motor buying कर रहे हैं।

कौन सी जगह उपयोग करने के लिए खरीद रहे हैं यह बात सबसे पहले आपको चुनाव कर लेना है उसके बाद ही आप आगे बढ़ेंगे क्योंकि सबमर्सिबल पंप भी हर जगह के लिए जरूरत के हिसाब से बनी होती है।

samar sebul pump का काम कुछ भी हो सकती है या तो आप खेती के काम के लिए समरसेबल पंप खरीद रहे हैं।

या कमर्शियल जगह उपयोग करने के लिए ले रहे हैं या फिर आप हो सकता है घर के लिए (for house) भी खरीद सकते हैं तो आपको यह पहले चयन (Choose) करना पड़ेगा।

सबमर्सिबल पंप ऑनलाइन या ऑफलाइन (summer sevil pump online buying)

अच्छा समरसेबल पंप हम सीधे दुकान में जाकर खरीद सकते हैं या फिर आजकल ऑनलाइन का क्रेज भी काफी चल रहा है।

तो हम ऑनलाइन में सबमर्सिबल पंप खरीद सकते हैं और हम यहां आपको जो भी पॉइंट्स बताने वाले हैं वह जानकारी आपको दोनों जगह ऑनलाइन और ऑफलाइन में देखने को मिल जाएगा ।

यह उतना ज्यादा मैटर नहीं करता कि हम वॉटर मोटर को online या फिर दुकान से खरीदें आपको जैसे भी लगे आप buying कर सकते हैं।

और अगर आप ऑनलाइन samar civil मोटर खरीदी कर रहे हैं तो आपको चौकन्ना होकर बारीकी से ध्यान देकर मोटर खरीदना है।

और सबसे बड़ी बात अगर आप online मोटर खरीद रहे हैं तो कोई भी समय ना खरीदें क्योंकि समय-समय पर ऑफर चलते रहते हैं तो इसकी जानकारी आपको जरूर से होनी चाहिए जिससे आपको सस्ते दामों में आपके हिसाब से अच्छा सबमर्सिबल पंप मिल सके।

बोरवेल कितने इंच का है (borewell size, inch 1, 2, 6, 8)

summer sevil motor खरीदने के लिए सबसे पहले आपको बोरवेल के डायमीटर को जानना बहुत जरूरी है ।

क्योंकि आज के समय में अपने काम के हिसाब से 4, 5, 6, 7 और 8 इंच की borewell होने लगी है तो आपको यह चुनाव करना है कि आपको कितने इंच के लिए पम्प की जरूरत तो उस हिसाब से सबमर्सिबल पंप की साइज होगी जिससे बोरवेल में अच्छी तरह फिट हो सके।

सबमर्सिबल पंप की हेड साइज (submersible pump buying hindi head capacity)

अब आपको अगली पॉइंट ध्यान में रखनी है वह है samar sebul pump की हेड की लंबाई तो समरसेबल की हेड जितनी ज्यादा लंबी होगी पानी का प्रेशर उतना ही अच्छा बनेगा ।

समर्सिबल पंप head का मतलब पानी जिधर से निकलती है या फिर पानी का प्रेशर मोटर में जिस तरफ से आता है उसको हेड कहा जाता है क्योकि सभीमोटर मे out head और in head लगा होता है।

इसे पढ़ेंसबमर्सिबल पंप कैसे काम करता है

पानी की डिस्चार्ज रेट (summer sevil pump discharge rate, capacity, flange)

एक अच्छा समरसेबल पंप खरीदने में सबसे बड़ी ध्यान देने वाली बात यह होती है कि मोटर में प्रति मिनट पानी का डिस्चार्ज रेट कितना है ।

मतलब यह है किवॉटर मोटर 1 मिनट में कितना पानी बाहर फेंक रहा है तो इस बात को आपको ध्यान में रखनी चाहिए।

क्योंकि अगर आपको जल्दीpani की जरूरत होती है तो आपको हाई डिस्चार्ज रे वाली सबमर्सिबल पंप खरीदनी चाहिए क्योंकि ज्यादातर लोग यह बात को ध्यान नहीं देते।

सबमर्सिबल पंप का स्टेज (submersible pump stage selection means, 1, 20)

अगला point आता है samarsebal pump stage इसके लिए हमने पहले ही अपनी वेबसाइट में अच्छे से जानकारी दे दिए हैं चाहे तो आप samar civil के स्टेज के बारे में और डिटेल में जानना चाहते हैं इसी Farm Dunia website में आर्टिकल पढ़ सकते हैं ।

सबमर्सिबल पंप में स्टेज का मतलब उसमें लगे इंपैलर की संख्या होती है जो मोटर का पावर है तो अगर samar civil मोटर में इंपैलर की संख्या 10 है तो उसको 10 stage का मोटर कहा जाएगा ।

स्टेज मोटर में पानी को गहराई से खींचने का काम करती है तो जितनी ज्यादा गहराई से पानी बाहर लाना होगा उतनी ही ज्यादा स्टेज की मोटर आपको जरूरत पड़ेगी।

समरसेबल पंप मोटर में बिजली की खपत (samarsebal electricity consumption, shock)

submersible pump को लेकर हमारा अगला पॉइंट आता है की मोटर कितना बिजली खपत करता है।

वैसे तो बिजली की खपत को लेकर अब हमें उतनी चिंता नहीं करनी चाहिए क्योंकि आजकल जितनी भी samar sebul water pump आने लगी है वह कम से कम बिजली खपत वाली होती है।

फिर भी आपको इसकी थोड़ी बहुत जानकारी रखनी चाहिए और खरीद रहे हैं तो आपको दुकानदार से एक बार जरूर पूछ लेना चाहिए।

समरसेबल पम्प की वारंटी या गारंटी (summer sevil moter warrenty india)

आजकल ज्यादातर सबमर्सिबल पंप में 1 साल की वारंटी देखने को मिलता है लेकिन अगर थोड़ी सी ध्यान दें और कंपनी को ध्यान में रखकर मोटर खरीदें तो हमें कई summer sevil motor में 2 साल की वारंटी देखने को मिलता है।

और कई समर्सिबल पंप में तो गारंटी भी दिया जाता है तो यह पॉइंट का आपको जरूर से ध्यान रखना है क्योंकि अगर मोटर समय से पहले खराब हो जाती है तो आपको अच्छा खासा नुकसान हो सकता है।

बेस्ट सबमर्सिबल पंप कीमत, प्राइस (submersible pump ki kimat, price)!

हम जब भी किसी चीज को खरीदते हैं तो उसके लिए हमारी बजट बनी हुई होती है उसी हिसाब से हम उस कीमत की कोई भी चीज को खरीदते हैं ।

तो इसी को ध्यान में रखते हुए आपको सबमर्सिबल पंप की कीमत में भी ध्यान रखनी चाहिए क्योंकि आजकल कई कंपनियों के मोटर में वही खासियत होने के बावजूद भी कीमत में काफी ज्यादा अंतर देखी जाती है तो आप एक बार Feature के साथ प्राइस पर भी ध्यान दें।

अच्छी सबमर्सिबल पंप कंपनी, टेक्समो (best summer sevil motor, crompton cri, taxmo)

हम जो भी point डिस्कस किए हैं अगर वह सारे पॉइंट आपको किसी भी पंप में फिट हो रहे हैं या फिर सही हो रहा है तो फिर आपको कंपनी देखने की जरूरत नहीं है।

क्योंकि आजकल सभी कंपनी बेस्ट समरसेबल पम्प बनाने लगी है और जिस कंपनी की सही होती है उसी की summer sewer pump सबसे ज्यादा मार्केट में बिकती है तो आपको अपनी जरूरत के हिसाब से पॉइंट को देखना है ना कि कंपनी

अगर आपको सारे पॉइंट से संतुष्टि मिल जाता है आपके जरूरत के हिसाब से samarsebal motor मिल जाती है उसके बाद आप आखरी में कंपनी का चुनाव कर सकते हैं।

क्योंकि आजकल कई company की summer sevil motor ऐसी आती है जो एक बार लगा देने के बाद 20 वर्षों तक भी सही चलता है।

मोटर को निकालने की जरूरत ही नहीं पड़ती एक बार लग गया मतलब लग गया तो यह एक अच्छी कंपनी की मोटर में ही देखी जाती है। भारत मे प्रचलित company टेक्समो, Crompton, cri, kirloskar, texmo, pluga है।

top 10 submersible pump के लिए आपको इसी website फार्म दुनिया में पूरी रिसर्च के साथ तैयार की गयी आर्टिकल मिल जाएगी जिससे आपको अच्छा कंपनी की समरसेबल पंप चयन करने में आसानी होगी ।

तो दोस्तों एक बेस्ट सबमर्सिबल पंप खरीदने के लिए आपको इन सब बातों का ध्यान देना बहुत जरूरी है नहीं तो आपको नुकसान हो सकता है।

या फिर आप गलत सबमर्सिबल पंप खरीद सकते हैं आशा है आपके मन में चल रहे हैं सारे सवालों के जवाब अब क्लियर हो गए होंगे, हमारे आर्टिकल को इतनी ध्यान पूर्वक पढ़ने के लिए और हमारे वेबसाइट तक पहुंचने के लिए,

आपका प्रेम पूर्वक धन्यवाद,

FAQ

Q. कौन सा कंपनी का मोटर अच्छा रहता है?

Ans. वैसे तो भारत में बहुत सारी कंपनी है जिसकी मोटर अच्छी होती है फिर भी हम आपको कुछ कंपनी का नाम बता देते हैं जिसमे टेक्समो समरसेबल पंप, सीआरआई मोटर पम्प, किर्लोस्कर समर्सिबल पंप, किसान सबमर्सिबल पंप, क्रॉम्पटन पंप का नाम आता है ।

Q. सबमर्सिबल लगाने में कितना खर्चा आता है?

Ans. अगर हम बाकी खर्चा जैसे बोरवेल को छोड़ दे तो सबमर्सिबल पंप लगवाने पर 40000 का खर्चा आ जाता है।

Q.  सबमर्सिबल पंप में स्टेज क्या होता है?

Ans. सबमर्सिबल पंप में स्टेज का मतलब मोटर की पावर होती है सबमर्सिबल पंप में जितनी ज्यादा स्टेज की मोटर होगी वह उतनी ही ज्यादा गहराई से पानी निकाल सकता है।

और पढ़ें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here