एनपीके खाद की जानकारी [Price, Fertilizer Full Form, Use] | NPK Khad Kya Hai Hindi

2
3708

NPK  Khad Kya Hai Fertilizer, Price, Full Form, Use in hindi, 12 32 16 uses, एनपीके फर्टिलाइजर उर्वरक फुल फॉर्म क्या है, एन पी के खाद, n p k urvarak fayde, 50KG की जानकारी Hindi uses 19 19 19, 18 18 18,  20 20 20 पूरा नाम pura naam kitne prakar ke hote hain

एन पी के खाद (NPK Fertilizer) कृषि में उपयोग (Use) होने वाली सबसे महत्वपूर्ण केमिकल खाद में से एक है इसका उपयोग लगभग हर किसान करता ही है। इसका फुल फॉर्म nitrogen phosphorus and potassium होता है।

एनपीके खाद का उपयोग (Uses) हम उन सभी पौधों में कर सकते हैं जो पौधा फूल से फल देता है क्योकि यह ग्रोथ और पूरा पोषण पौधे को प्रदान करता है ।

NPK Khad के बाजार में अलग-अलग अनुपात (Ratio) मिलता है और ज्यादातर 18:18:18, 19 19 19, 12 32 16 जिसमें से सबसे ज्यादा 12 32 16 उपयोग होता है।

जोकि किसान ज्यादातर इसी की मांग करती है तो आइए इसके बारे में हम डिटेल में जानने का प्रयास करते हैं कि इसके फायदे क्या क्या होते हैं (Npk Khad Ke Fayde) और कौन से पौधों में उपयोग (Use) कर सकते हैं और साथ मे Npk Fertilizer Brands In India के बारे मे भी जानेंगे ।

एनपीके खाद क्या है (NPK Khad Kya Hota Hai)

एन पी के खाद (Fertilizer) कृषि में उपयोग की जाने वाली सबसे प्रमुख केमिकल खाद है इस खाद से पौधों को जरूरी पोषक तत्व नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटैशियम का मिश्रण एक साथ पौधों को मिल जाता है।

जिससे पौधे का संपूर्ण विकास हो पाता है बाजार में हमको एनपीके अलग-अलग अनुपात (Ratio) में देखने को मिलता है जैसे 18 18 18, 19 19 19,  12 32 16 और आजकल सबसे ज्यादा 12 32 16 ही उपयोग (Upyog) किया जाता है।

इसको हम अलग-अलग पौधों के लिए अलग-अलग अनुपात में भी उपयोग कर सकते हैं तो फूल के पौधों के लिए 30 10 20 और टमाटर के पौधों के लिए 18 32 16 उपयोग होता है। जो बाजार मे 50 kg के साथ देखने को मिलता है।

उपयोग और फायदे (NPK Khad Ke Fayde, Upyog)

एनपीके उर्वरक पानी में घुलनशील होता है यह आसानी से मिट्टी में पानी की उपस्थिति में घुल जाता है तो इसके अनुपात (NPK Ratio) का उपयोग आप मिट्टी परीक्षण करा कर भी कर सकते हैं।

इससे आपको पता चल जाएगा कि आप की मिट्टी में कौन से पोषक तत्व की कमी है तो उस अनुपात के हिसाब से इसका उपयोग कर सकते हैं जिससे आपको ज्यादा फायदा देखने को मिलेगा।

एनपीके खाद में नाइट्रोजन के फायदे (NPK Fertilizer Nitrogen Ke Fayde)

इस उर्वरक (Urvarak) मे सबसे जरूरी तत्व नाइट्रोजन होता है इसी से पौधा ग्रोथ करता है इसके बिना पौधे का ग्रोथ अच्छा से नहीं हो पाता।

यह जड़ों को भी बढ़ाने में काफी मदद करता है।

नाइट्रोजन के उपयोग से पौधे का हरा रंग क्लोरोफिल बढ़ जाता है।

इसके उपयोग से पौधों को बीमारी से बचाया जा सकता है।

नाइट्रोजन पौधे के हरे अंग का विकास करता है।

इसके उपयोग (Upyog) से पौधों को पूरी विटामिन की पूर्ति हो जाती है।

एनपीके उर्वरक में फास्फोरस के फायदे (NPK Fertilizer Phosphorus Ke Fayde)

इसके उपयोग से जब हम पौधे का बीज लगाते हैं तो इस बीच को शक्ति बढ़ाने और नए जड़ पैदा करने में काफी ज्यादा मदद करता है।

इसके उपयोग (Uses) से पौधों में जल्दी नए फल फूल निकलने लगते हैं।

फास्फोरस का काम तना और डंठल को मजबूत बनाना भी है।

यह पौधों में फोटोसिंथेसिस प्रकाश संश्लेषण करने में मदद करता है जिससे पौधा आसानी से भोजन बनाता है।

इसके उपयोग से पौधा जल्दी तैयार होता है।

एनपीके खाद में पोटेशियम के फायदे (NPK Fertilizer Potassium Ke Fayde)

पोटेशियम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह पौधों में पानी की कमी को सहन करने की क्षमता प्रदान करता है जिससे पौधा बचा रहता है।

रोगों से लड़ने की क्षमता विकसित होती है

पोटेशियम खाद Fertilizer के उपयोग से पौधों में स्टोमेटा के कार्य को कंट्रोल करने में मदद करता है जिससे कार्बन डाइऑक्साइड और ऑक्सीजन गैस का आदान-प्रदान अच्छे से कर पाता है।

इसके उपयोग से पौधा स्टार्च से भरपूर अनाज पैदा करता है जो काफी फायदेमंद होता है।

यह प्रोटीन की मात्रा को बढ़ाने का काम करता है।

NPK Fertilizer Brands In India

Company

EstablishmentHeadquarter
Chambal Fertilisers and Chemicals Limited1985New Delhi
Coromandel International Limited1961Secunderabad
Deepak Fertilisers and Petrochemicals Corporation Limited1979Maharashtra
Fertilisers And Chemicals Travancore Limited (FACT)1943Kerela
Gujarat Narmada Valley Fertilizers & Chemicals Limited (GNFC)1976Gujarat
Gujarat State Fertilizers & Chemicals Limited (GSFC)1962Gujarat
Hindustan Fertilizer Corporation Limited (HFCL)1978New Delhi
Indian Farmers Fertiliser Cooperative Limited (IFFCO)1967New Delhi
Krishak Bharati Cooperative Limited (KRIBHCO)1980Uttar Pradesh
MADRAS FERTILIZERS LIMITED1966Chennai

तो दोस्तों यह रही एनपीके खाद (NPK  Khad Kya Hai) के बारे में कंप्लीट जानकारी आपको पसंद आई है तो जरूर कमेंट में बताएं और अगले किसानों के साथ जरूर शेयर करें.

आपका प्रेम पूर्वक धन्यवाद

Other Post:

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here