ट्रैक्टर कौन सा लेना चाहिए? [HP, Mileage, Price] | Konsa Tractor Kharidna Chahiye Jankari

0
2491

Konsa Tractor Kharidna Chahiye HP Mileage Price Jankari lena ट्रैक्टर खरीदना है टेक्टर चाहिए कौन सा लेना चाहिए, banane ka tarika fayde chote chote ka kam ke liye jone dire encodian connector ki vidhi purana कैसे खरीदें ट्रॅक्टरचा

आज खेती का kam लगभग ट्रैक्टर के बिना मुसकिल हो गया है क्योकि खेती धीरे धीरे अदूनिक होती जा रही है किसानो को रहता है की जल्दी से हमारा कम हो जाए तो ट्रैक्टर लेने से पहले

हर किसानो की चाहत होती है की हम अच्छे से अच्छे ट्रैक्टर खरीदे और वाजिब दाम पड़े लेकिन बहुत सारे किसान ट्रैक्टर खरीदते समय कुछ गलती कर देते है जिससे उसको आगे चलकर पछताना पड़ता है।

तो किसानो आपको किस Kam के लिए ट्रैक्टर लेना है इस बारे मे सोच ले और ध्यान देने वाली बात है की हमे सबसे ज्यादा ट्रैक्टर एचपी और सिलिंडर से लेकरटेक्टर की वजन उठाने और भी बहुत सारी चीजों और parts का ध्यान देना होता है।

अब आप ये जानकारी रखेगे तो आगे चलकर आपको परेशानी नहीं होगी।

ट्रैक्टर कैसे खरीदें (Tractor Konsa Lena Chahiye)

आपको सबसे पहले ये ध्यान में रखना है की आपको किन किन कामो के लिए ट्रैक्टर खरीदना है उसके बाद ही ट्रैक्टर के बारे में सोचे जैसे की हमें बस Tractor में थोड़ी बहुत खेती काम करना है हमें Order में नहीं ले जाना है और Rotavator भी हमें छोटे साइज की ही चलानी है।

या फिर हमें तो ट्रैक्टर order में भी चलाना है और हमारे पास तो खेती भी बहुत है और हमें सभी implement चलाना है जैसे Laser Leveler Rotavator और भी Thresser भी ज्यादा कैपेसिटी वाली चलानी है

ट्रैक्टर खरीदना है तो देखे Tractor HP Range

टेक्टर एचपी की बात करे तो 50 एचपी तक तो सामान्य है और ये 3 सिलिंडर और 4 सिलिंडर दोनों में आते है तो अगर आपको ज्यादा Load काम नहीं करना है तो आप 35 से 50 एचपी तक ले सकते है और हो सके तो 55 एचपी और Heavy काम के लिए 60 एचपी से लेकर 120 एचपी तक Tractor संद कर सकते है ।

ट्रैक्टर कितने Cylinder का है

tractor khridne से पहले आपको ज्यादा कैपेसिटी का Implement चलानी है तो फिर तो आपको 4 सिलिंडर टेक्टर ही लेना है वैसे इस बारे में बात करे तो 40 HP Tractor भी 4 सिलिंडर में आता है तो अगर आपका छोटा बजट भी है तो 4 सिलंडर ही ले प्राइस थोडा बहुत ज्यादा है फिर भी आप 3 सिलिंडर की जगह 4 सिलिंडर चुने क्योकि आगे चलकर इससे काफी ज्यादा फायदा होगा

ट्रैक्टर का Pump System

ट्रैक्टर खरीदने से पहले ध्यान देने वाली बात है की ट्रैक्टर में कौन सा Pump hai Rotary or Inline pump तो दोनों है तो आपको Inline Pump hi Select करना है क्योकि मैंने ज्यादातर किसानो की राय ली तो उसमे से सबसे ज्यादा Inline Pump Ko Best बताया है

ट्रैक्टर का Gear Box

अब हम Tractor kharidne se pahle देखें की हमें ट्रैक्टर में कौन सा System मिल रहा है Center Gear Ya Side Gear तो आप जो ट्रैक्टर पसंद किये है उसमे Side Gear वाला ही ले.

क्योकि इससे होता ये है ट्रैक्टर ऑपरेट करते है समय आपको बार बार झुकना नहीं पड़ता जिससे आप बहुत समय तक ट्रैक्टर चला सकते है और Center Gear में आपको बार बार झुकना पड़ता है जिससे कमर दर्द की परेशानी आ सकती है तो Better है की Side Gear Tractor ही Tractor Kharidna Chahiye

ट्रैक्टर खरीदने के लिए Tractor Hydraulic System

Tractor kharidi के समय आप ध्यान दे की ट्रैक्टर की Lifting Capacity जितना ज्यादा मिले वही Select करे और Tractor Hydraulic Control ADDC TYPE में हो तो और भी अच्छा होगा और Tractor में कितना Distributer है जरूर ध्यान दे क्योकि आजकल हर तरह से Distributer का उपयोग होता है चाहे आप ट्रॉली में देखले या Lezer Leveler में देखले तो ये ध्यान जरूर दे।

ट्रैक्टर ब्रेक (Tractor Break System)

ट्रैक्टर खरीदी के समय आप ये भी ध्यान दे की आपको ट्रेक्टर में कौन सा Break मिल रहा है Oil Immersed Break ya Simple break तो आप OIB ही ख़रीदे क्योकि होता ये है की Simple Break में Break शू चिपकता है और ब्रेक लगाने के लिये ज्यादा जोर लगाना पड़ता है ।

ट्रैक्टर का माइलेज (Tractor Ki Mileage)

Tractor ki milage को देखे तो ये कंपनी के ऊपर रहता है बाकि कंपनी जानकारी देता है वो बिलकुल सटीक नहीं बैठता तो आप इस बारे में किसानो से ही पता करे जिसने आप जो पसंद कर रहे है वो ट्रैक्टर चलाया तो ही सटीक जानकारी मिलेगी ये tractor kharidne से पहले जानकारी पता कर ले

ट्रैक्टर की कीमत (Tractor Price)

ट्रैक्टर खरीदी में आप देखे की ये सब Feature मिल रहा है तो आप प्राइस भी पता कर ले क्योकि ट्रैक्टर कंपनी और Showroom वाले बहुत लूटते है और कीमत ज्यादा लगा देते है तो आप जरूर से ध्यान दे और अच्छे से पता कर ले और ट्रैक्टर लेने पर सब्सिडी भी

तो ये रही konsa Tractor Kharidna Chahiye से पहले जानने वाली बाते जानकारी कैसी लगी जरूर बताये और हो सके तो ये जानकारी शेयर जरूर करे

आपका प्रेम पूर्वक धन्यवाद,

FAQ

ट्रैक्टर छूट कितनी है?

वैसे तो यह अलग अलग राज्यो मे अलग होती है फिर भी ट्रैक्टर खरीदने मे आपको 20 से 50 % तक सब्सिडी या छूट मिल सकती है।

ट्रैक्टर लेने के लिए क्या करना पड़ेगा?

ट्रैक्टर खरीदने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस आपके पास जमीन होना तो आप आसानी से ट्रैक्टर खरीद सकते है इसके आप आओने पास के शोरूम मे जाकर पता करे और जमीन होना भी जरूरी नहीं है।

Other Post 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here